मुजफ्फरनगर: आगामी डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल अवॉर्ड 2025 के संदर्भ में मुजफ्फरनगर में एक सफल बैठक आयोजित की गई। बैठक की कार्यवाही समिति सदस्य श्री वीर सिंह आंबेडकर जी की देखरेख में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. आंबेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के आदरणीय संस्थापक मास्टर बी.के. भारत जी ने की।

इस अवसर पर डॉ. कृष्ण गोपाल जी (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी – डॉ. आंबेडकर नेशनल अवॉर्ड कमेटी), श्री अनिल धिराणिया जी तथा मुजफ्फरनगर के अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहे।

बैठक में अक्टूबर 2025 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

✨ सभी महानुभावों ने संकल्प लिया कि डॉ. आंबेडकर नेशनल अवॉर्ड 2025 को एक ऐतिहासिक और समाजहित में प्रेरणादायक आयोजन बनाया जाएगा।

सन् 2014 से प्रारम्भ होकर अब तक कुल 8 बार डॉ. आंबेडकर नेशनल अवॉर्ड समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इस अवॉर्ड समारोह का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों, संस्थाओं तथा संगठनों को सम्मानित करना है।

अब तक आयोजित सभी समारोहों में देशभर की जानी-मानी प्रतिभाओं को उनके क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय कार्य हेतु यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है।

सम्मानित की जाने वाली प्रमुख श्रेणियाँ निम्नलिखित हैं:
✅ शिक्षा (Education)
✅ साहित्य (Literature)
✅ सामाजिक कार्य (Social Work)
✅ कला एवं संस्कृति (Art & Culture)
✅ खेल एवं क्रीड़ा (Sports & Games)
✅ मीडिया एवं पत्रकारिता (Media & Journalism)
✅ उद्योग एवं कॉरपोरेट (Industry & Corporate)
✅ एन.जी.ओ. एवं संस्थाएँ (NGO & Organization)
✅ चिकित्सा एवं आतिथ्य (Medical & Hospitality)
✅ अनुसंधान एवं प्रकाशन (Research & Publication)
✅ ओलंपिज्म एवं ओलंपिक मूल्य (Olympism & Olympic Values)
✅ पारंपरिक खेल एवं खेलकूद (Traditional Sports & Games)

✨ इन सभी श्रेणियों में प्रदान किए गए अवॉर्ड्स ने न केवल समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण की भावना को प्रोत्साहित किया है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी सिद्ध हुए हैं।